अवैध मदरसों पर सरकार सख्त, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार अवैध निर्माण और अवैध मदरसों के खिलाफ चलाए गए अभियान को जारी रखेगी। मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि उनकी सरकार ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संकल्प लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में चरस तस्करी, एक गिरफ्तार

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगी। जहां से भी शिकायतें प्राप्त होंगी, उनका संज्ञान लिया जाएगा और जांच कराई जाएगी। अगर अवैध निर्माण पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

मुख्यमंत्री के बयान के अनुसार, प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई भी लगातार जारी है। पिछले 15 दिनों में 52 से अधिक अवैध रूप से चलाए जा रहे मदरसों को सील किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में देहरादून के विकासनगर में 12 और खटीमा में 9 अवैध मदरसों को सील कर दिया गया। इससे पहले विभिन्न जिलों में 31 मदरसों पर कार्रवाई की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-रामनगर सिंचाई नहर में सीवेज पानी छोड़े जाने की शिकायत पर एसडीएम राहुल शाह के निर्देश पर रिजॉर्टो का औचक निरीक्षण, मिले प्रमाण, मामला दर्ज

सीएम धामी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए प्रतिबद्ध है।