ब्रेकिंग-हड़ताल पर मजबूर न करे सरकार-घिल्डियाल,राजस्व परिषद के पत्र से भड़का लेखपाल संघ।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश स्तरीय आपात बैठक रविवार को काशीपुर में

उत्तराखंड लेखपाल संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तारा चन्द्र घिल्डियाल ने प्रेस को बताया कि राजस्व परिषद के 5 सितंबर के पत्र पर लेखपाल संघ भड़क गया है, जिसमें परिषद द्वारा जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अतिरिक्त क्षेत्रों का कार्य न करने पर लेखपालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। इस पत्र के विरोध में ही आपात बैठक आयोजित की गई। जिसमें हड़ताल को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। उत्तराखंड लेखपाल संघ की कोर कमेटी की आपात बैठक 11 सितंबर रविवार को काशीपुर में आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में खेल प्रशिक्षकों के मानदेय में हुई बढ़ोत्तरी

बैठक में जनपद देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत तथा पौड़ी के पदाधिकारी भाग लेंगे।
घिल्डियाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से तहसील में रिक्त लेखपाल क्षेत्रों को नहीं भरा जा रहा है और न ही लेखपाल क्षेत्रों का पुनर्गठन हो पाया। बदलते समय में बढ़ते हुए जनसंख्या घनत्व के कारण कार्य की अधिकता के कारण लेखपालों को शारीरिक,मानसिक समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है किन्तु आज तक कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- तमंचे से वारदात को अंजाम देने की फिराक में था शातिर, पुलिस ने दबोचा

लेखपालों पर अतिरिक्त कार्य होने के कारण गत वर्षो में सेवा का अधिकार, सूचना का अधिकार, विभिन्न आयोगों के पत्र,शासन प्रशासन की जांच सम्बन्धी प्रकरण तथा प्रमाण पत्रों एवं मूल कार्य भूलेख आदि कार्य समय से पूर्ण नहीं हो पा रहे हैं। जिसके कारण सदस्यों पर शास्तियाँ व अन्य दण्ड आरोपित होने के साथ-साथ कार्यशैली भी धूमिल हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस इलाके में तीन दिन के लिए स्कूलों में छुट्टी

लेखपाल संघ अब दूसरे विभागों के कार्यों का पूर्णतः परित्याग करने का मन बना चुका है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali