उत्तरायणी मेला और मकर संक्रांति के अवसर पर पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच की ओर से बुधवार को हल्द्वानी शहर में भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में कुमाऊं और गढ़वाल की लोक संस्कृति, परंपराएं और पर्व-त्योहारों की झलक देखने को मिली।
हीरानगर परिसर से रवाना हुई यात्रा कालाढूंगी रोड, नैनीताल रोड, रोडवेज बस स्टेशन, स्टेशन रोड, नया बाजार और सिंधी चौराहा होते हुए पुनः उत्थान मंच परिसर में समाप्त हुई। हजारों शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया।
शोभायात्रा में श्री केदारनाथ, नंदा देवी, भैरव पूजा, सातूं-आठूं पर्व सहित लगभग 30 झांकियां शामिल थीं। बच्चों और महिलाओं के पारंपरिक नृत्य, ढोल-दमाऊ की धुन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उत्तरायणी महोत्सव का समापन गुरूवार को पुरस्कार वितरण के साथ होगा। इस अवसर पर मंच के पदाधिकारी और हजारों नागरिक मौजूद रहे।
इधर प्रेस क्लब हल्द्वानी ने बुधवार को शहर में निकली उत्तरायणी पर्व शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के सदस्यों ने शोभायात्रा में शामिल सभी प्रतिभागियों और नागरिकों को जल और फल वितरित किए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मकर संक्रांति और घुघतिया त्यौहार की शुभकामनाएं भी दी गई। इस अवसर पर प्रेस क्लब हल्द्वानी के मुख्य संरक्षक कैलाश जोशी, संरक्षक तारा चंद्र गुर्रानी, भगवान सिंह गंगोला, कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश जोशी, महामंत्री रवि दुर्गापाल, अरविंद मलिक, अनुराग वर्मा, शाहबेज खान, सुशील शर्मा, एम हसनैन, प्रवीण चोपड़ा, गिरीश गोस्वामी, मनोज पांडेय, सलीम खान, आशुतोष कोकिला सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।




