संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक ने उठाया आत्मघाती कदम, लोगों का फूटा गुस्सा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। हल्द्वानी के निकटवर्ती  कोटाबाग क्षेत्र में जहाँ एक युवक ने आत्महत्या कर ली। जिससे स्थानीय लोगों में गुस्सा फैल गया। 

भाजपा नेता विशन नगरकोटी के पुत्र कमल नगरकोटी ने शुक्रवार देर शाम पुलिस से मारपीट की घटना के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्हें तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  जेल में कैदी से मारपीट पर हाईकोर्ट का कड़ा रुख, डिप्टी जेलर और कांस्टेबल निलंबित

जानकारी के मुताबिक, कमल नगरकोटी अपनी बाइक से कोटाबाग जा रहे थे, जहां पुलिस चेकिंग चल रही थी। चेकिंग के दौरान उनकी पुलिसकर्मी से बहस हुई, जिसमें एक सिपाही ने उन्हें थप्पड़ मारने का आरोप है । इस घटना से आहत होकर कमल ने आत्महत्या का कदम उठाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, मौसम विभाग ने 21 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी

युवक की मौत की खबर फैलते ही शनिवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्यायिक जांच की मांग की। क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पर्वतीय सभा लखनपुर द्वारा हरेला पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

पुलिस ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा है कि पूरी निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ad_RCHMCT