हल़्द्वानी-(BREAKING) फेसबुक प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही घर पर लाखों रू के ज्वेलरी का चूना लगाने वाली महिला एवं उसके फेसबुक प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

हल़्द्वानी-(BREAKING) फेसबुक प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही घर पर सात लाख रू के ज्वेलरी का चूना लगाने वाली महिला एवं उसके फेसबुक प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

अपने ही घर पर  सात लाख रू  के ज्वेलरी का चूना लगाने वाली महिला एवं उसके फेसबुक प्रेमी को थाना बनभूलपूरा  पुलिस ने किया गिरफ्तार टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करने पर एस०एस०पी० नैनीताल ने दिया ₹2500/-रू का नगद ईनाम।

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन मे  जनपद मे घटित अपराधो में अपराधियो के विरुद्ध अपने–अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर अपराधों की रोकथाम  हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है।

के अनुपालन मे नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपूरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी अभियुक्त के दौरान दिनांक- 11.05.22 को 02 अभियुक्तो (01 महिला व 01 पुरूष) को मय चुरायी गयी चार चूडी पीली सोने के।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई चोरी का खुलासा, माल के साथ दो गिरफ्तार

चार झुमके पीली सोने के, एक अंगूठी पीली सोने की , एक नथ पीली सोने की , दो गले के हार पीली सोने के, एक चैन मय लाकिट पीली  सोने व दो जोड़ी पायल सफेद चाँदी के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तो  को मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा।
  
अपराध करने का तरीकाः- अभियुक्त आदिल द्वारा अभियुक्ता रुमा नाज से फेसबुक व व्हाटसअप के माध्यम से दोस्ती कर उससे शादी करने की बात कहकर उसे अपने घर का सामान चोरी करने के लिये तैयार किया गया।।

अभियुक्ता रुमा नाज द्वारा उसकी बातों मे आकर दिनांक 04.05.2022 की सुबह अपने घर से अपने परिजनों का जेवर चोरी कर अभियुक्त को सौपकर घर आ गयी जिसके बाद अभियुक्त आदिल गाजियाबाद चला गया व उसके द्वारा अपना मोबाईल बन्द कर दिया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव: वोट डालने उमड़ रहे मतदाता, देखें मतदान प्रतिशत

पुलिस कार्यवाही:-
दिनांक-11.05.2022 को उ0नि0 पंकज जोशी मय हे0का0प्रो0 दीपक अरोरा व कानि0649 ना0पु0 दिलशाद अहमद व म0कानि027 पुनीता पाठक के द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्तो 1.आदिल पुत्र स्व0 राजा नि0 मौ0 अजीजाबाद कस्बा औरंगाबाद बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश हाल निवासी गली नं0 5 शाहबेरी संस्कार बिल्डिंग गाजियाबाद व महिला अभियुक्ता रूमा नाज पुत्री स्व0 मौ0हनीफ नि0 ला-0नं0 15 बनभूलपुरा हल्द्वानी जनपद नैनीताल  को गौला बाईपास पर स्लाइटर हाउस के पास मय चार चूडी पीली सोने के, चार झुमके पीली सोने के, एक अंगूठी पीली सोने की , एक नथ पीली सोने की , दो गले के हार पीली सोने के, एक चैन मय लाकिट पीली  सोने व दो जोड़ी पायल सफेद चाँदी के साथ गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नाम बदलकर किशोरी से मिलने पहुंच गया रिहान, इस तरह चढ़ा हत्थे


*अभियुक्त गणो का विवरण* –
1.आदिल पुत्र स्व0 राजा नि0 मौ0 अजीजाबाद कस्बा औरंगाबाद बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश हाल  निवासी गली नं0 5 शाहबेरी संस्कार बिल्डिंग गाजियाबाद, 
2. महिला अभियुक्ता रूमा नाज पुत्री स्व0 मौ0हनीफ नि0 ला-0नं0 15 बनभूलपुरा हल्द्वानी जनपद नैनीताल 

पुलिस टीम नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा उ0नि0 पंकज जोशी,हे0का0प्रो0 दीपक अरोरा,कानि0 दिलशाद अहम,म0कानि0 पुनीता पाठक मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali