हल्द्वानी-(BREAKING) दुखद, होली पर्व में शांति व्यवस्था ड्यूटी को निर्वहन के दौरान गौला बैराज में अकस्मात कारणों से डूबने से उपनिरीक्षक,चौकी प्रभारी की मौत,पुलिस महकमे मे शोक की लहर।।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(BREAKING) दुखद होली पर्व में शांति व्यवस्था ड्यूटी को निर्वहन के दौरान गौला बैराज में अकस्मात कारणों से डूबने से उपनिरीक्षक,चौकी प्रभारी की मौत,पुलिस महकमे मे शोक की लहर।।

हल़्द्वानी-शनिवार को अमर पाल सिंह उपनिरीक्षक,चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम, के होली पर्व में शांति व्यवस्था ड्यूटी को निर्वहन के दौरान गौला बैराज में अकस्मात कारणों से डूबने से मृत्यु हो गई।

उपनिरीक्षक अमर पाल सिंह के अचानक मृत्यु के कारण संपूर्ण नैनीताल पुलिस शोकाकुल है।

शनिवार को थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक को गौला बैराज काठगोदाम में ड्यूटी कर्मचारीगण द्वारा जरिए दूरभाष सूचना दी गई की SI अमरपाल सिंह प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम बैराज में ड्यूटी एवम बचाव कार्य के दौरान डूब गए है।

यह भी पढ़ें 👉  सेना भर्ती स्थल में युवाओं की अराजकता, गेट तोड़ने से मच गई भगदड़, दो घायल

इस सूचना पर थानाध्यक्ष काठगोदाम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, मौके पर मौजूद ड्यूटी कांस्टेबल जल पुलिस प्रताप गाड़िया, द्वारा बताया गया की में बैराज में सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त था।

समय करीब 16.45 बजे si अमरपाल सिंह,कांस्टेबल संजय साहनी, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, के साथ मौके पर आए थे, जो बैराज में अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को बाहर भेज रहे थे।

इसी दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम दीपक कोरंगा पुत्र कुंवर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गुलर थाना कपकोट जिला बागेश्वर , हाल संविदा कर्मी शीशमहल काठगोदाम बैराज में नहाने के दौरान डूबने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में गोलीकांड: दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

जिसकी बचाने की अपील पर कांस्टेबल प्रताप गाड़िया, बैराज में कूदा, जिसके पीछे से SI अमरपाल सिंह भी बैराज में कूद पड़े, दोनो के द्वारा उक्त दीपक कोरंगा को बचाया गया।

एवम कांस्टेबल प्रताप गाड़िया उक्त व्यक्ति दीपक को बाहर निकालकर लाने लगा, इसी दौरान SI अमरपाल सिंह बैराज के भंवर में फंसकर डूबने लगे,जिसे बचने को जाने तक बैराज के चैनल में डूब गए।

इसके पश्चात बैराज के गेट को खुलवाकर SI अमरपाल सिंह को बाहर निकलवाकर बृजलाल हॉस्पिटल लाया गया, जहा डॉ० द्वारा si अमरपाल को मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम

मौके पर सभी उच्चाधिकारियों ने पहुंचकर नैनीताल पुलिस को अचानक हुई इस क्षति पर अत्यधिक शोक जताया है।

मृतक उपनिरीक्षक के परिवारजनों को सूचित किया गया है।

उपनिरीक्षक का विवरण:–

नाम–अमर पाल सिंह
पिता का नाम–लालमन सिंह
निवासी–विजय नगर, नई बस्ती काशीपुर उधम सिंह नगर।
जन्म तिथि–04.07.1988
पद–उपनिरीक्षक सीधी भर्ती।
भर्ती वर्ष–2015
पूर्व नियुक्ति–बनभूलपुरा थाना।

जनपद का संपूर्ण पुलिस परिवार,उपनिरीक्षक की इस अकस्मात मृत्यु पर शोक जताते हुए उनकी आत्मा को शांति तथा परिजनों को इस असहनीय क्षण को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali