उत्तराखंड राज्य में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं कभी तराई तो कभी पहाड़ों से दुखद खबर सामने आ रही हैं ताजा मामला नैनीताल जनपद के हल्द्वानी से दुखद हादसे की खबर सामने आई है
यहां काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसे में एक पूर्व फौजी की मौत हो गई घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है दिवाली के मौके पर हुई इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्दनाक सड़क हादसे में घर से ड्यूटी के लिए निकले एक पूर्व फौजी की सड़क हादसे में मौत हो हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद हादसे की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार हिम्मतपुर नकायल गौलापार निवासी भुवन चंद्र भट्ट (48) फौज से रिटायर थे। वर्तमान में वह वन विभाग में डेलीवेज में काम करते थे। उनकी ड्यूटी हैड़ाखान गेट के पास वन विभाग की चौकी में थी। रविवार सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकले। गौलापार सीआरपीएफ कैंप के सामने एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें घायलावस्था में एंबुलेंस 108 से एसटीएच में भर्ती कराया। जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।वहीं मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मचा है।