हल्द्वानीः टेंट हाउस में आग से मचा हड़कंप, लाखों का नुकसान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में मंगलवार की सुबह भीषण अग्निकांड हो गया। यहां डहरिया पार्वती बिहार स्थित एन के टेंट हाउस में अचानक आग लग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

टेंट हाउस के मालिक महेश कबड़वाल ने बताया कि इस हादसे में करीब छह लाख रुपये की टेंट सामग्री, एक मोटरसाइकिल और उनका पालतू कुत्ता जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि आग संभवतः पास में मौजूद शरारती तत्वों द्वारा लगाई गई, जो कथित रूप से स्मैक का सेवन कर रहे थे और लापरवाही से जलती हुई आग वहीं छोड़ गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) नाबालिगों के यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने बिजनौर से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नशेड़ी युवकों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे इस तरह की घटनाओं का खतरा बना रहता है। उनका कहना है कि प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा परिणाम किया निरस्त, पढ़े

दमकल विभाग ने अपनी तत्परता से आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक टेंट हाउस का अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Ad_RCHMCT