हल्द्वानीः 3500 रूपये रिश्वत लेते रजिस्ट्रार कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान की ट्रैप टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए बाजपुर तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह को 3500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने शिकायतकर्ता से नाम दर्ज कराने के बदले रिश्वत की मांग की थी।

यह कार्रवाई एक टोल फ्री हेल्पलाइन 1064 पर आई शिकायत के बाद की गई। शिकायतकर्ता का भूमि विवाद न्यायालय में लंबित था, जिसमें कुमाऊं कमिश्नर ने उसके पक्ष में निर्णय दिया था। फैसले के बाद जब शिकायतकर्ता ने अपना नाम रजिस्टर में दर्ज कराने के लिए तहसील कार्यालय संपर्क किया, तो रजिस्ट्रार कानूनगो ने रिश्वत की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(हल्द्वानी) युवक को गोली मारने की घटना का SSP नैनीताल ने किया खुलासा, गिरफ्त में आया छटा हुआ बदमाश, पूर्व में भी 16 मुकदमे हैं दर्ज, इस वजह से मारी थी गोली

सतर्कता अधिष्ठान ने मामले की जांच की और आरोप सही पाए जाने पर CO अनिल सिंह मनराल के द्वारा अपने पर्यवेक्षण में तथा निरीक्षक के नेतृत्व में तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने 11 मार्च को तहसील बाजपुर में योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की और मोहन सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी हिंसा मामले में 22 और आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। इस सराहनीय कार्य के लिए सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस (समूह-ख) परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी (Amended Answer Key) की प्रकाशित, पढ़े

डॉ. मुरूगेशन ने जनता से अपील की है कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक रहें और किसी भी प्रकार की रिश्वतखोरी या भ्रष्टाचार की सूचना टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर दें। सतर्कता अधिष्ठान 24×7 जनता की सेवा में तत्पर है।