हल्द्वानी: स्कूटी सवार छात्रा को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला, मौत 

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के निकटवर्ती लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। बिंदुखत्ता इलाके में एक 20 वर्षीय छात्रा स्कूटी पर जा रही थी, तभी उसे एक मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-चांदनी सफारी जॉन के विरोध में महापंचायत कल

जानकारी के मुताबिक, बिंदुखत्ता के खुरियाखत्ता नंबर-12 निवासी महेश कार्की की बेटी तनुजा कार्की स्कूटी से कार रोड बाजार स्थित कंप्यूटर सेंटर जा रही थी। जैसे ही वह हनुमान मंदिर और अंबेडकर भवन के पास पहुंची, अचानक पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तनुजा स्कूटी से गिर पड़ी, और ट्रैक्टर का एक पहिया उसके ऊपर से गुजर गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्मार्ट मीटर पर राजनीतिक विवाद, उत्तराखंड में सभी मंत्रियों और अधिकारियों के घर लगाए जाएंगे

घटना के बाद आस-पास के लोग तुरंत उसकी मदद के लिए पहुंचे और गंभीर हालत में तनुजा को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी को मिली पदोन्नति

लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।