अंबाला में चाकू के बल पर लूटकर पहुंचे थे हरिद्वार, सिटी हरिद्वार पुलिस ने दबोचा,लूटी गई XUV बरामद।।
अंबाला में वारदात को अंजाम देकर लुटेरे पहुंचे थे हरिद्वार, सिटी हरिद्वार पुलिस ने दबोचा,लूटी गई XUV बरामद।।
दिनांक 20/05/22 को चाकू की नोक पर शिमला निवासी अरुण से अंबाला में XUV लूटकर हरिद्वार पहुंचे लुटेरों को कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने दबोचने मे सफलता हासिल की।
अंबाला पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर SHO सिटी कोतवाली राकेंद्र सिंह कठैत कुशल मार्गदर्शन व चौकी प्रभारी रोड़िबेलवाला SI अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुनक करनाल निवासी अभियुक्त विकास व आशू को गिरफ्तार कर लूटी हुई कार XUV भी बरामद की।
पुलिस टीम मे SHO राकेंद्र सिंह कठैत,SI अंशुल अग्रवाल (चौकी प्रभारी रोड़िबेलवाला),C. मुकेश चौहान,C. अरविंद नेगी ,C. अनिल कंडारी,C. शिवराज शर्मा मौजूद रहे।


