हैवानियत-यहां सास- ननंद ने बहू के साथ हैवानियत की हदें की पार,गर्म तवे से किया बुरा हाल

ख़बर शेयर करें -

शादी के बाद ससुरालियों के द्वारा लड़की के ऊपर अत्याचार उत्तरण के मामले को सामने आते रहते हैं लेकिन एक बड़ी खबर टिहरी से सामने आ रही है यहां पर ससुरालियों के द्वारा हैवानियत की सारी हदें पार करने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार बता दे कि टियरी के जाखणीधार निवासी एक विवाहिता के साथ जीवनगढ़ देहरादून में उसके ससुराल वालों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए गर्म तवे से बुरी तरह जला दिया। इतना ही नहीं उन्‍होंने बच्‍चों को भी बख्‍शा।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(देहरादून) स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने की घटना पर शासन ने लिया संज्ञान

जानकारी के मुताबिक प्रीति की मां सरस्वती शनिवार को जब बेटी प्रीति उम्र 32 साल के ससुराल जीवनगढ़ पहुंची तो उसे बेटी से मिलने नहीं दिया गया। लेकिन वह जबरन घर में घुसीं तो वहां उसकी बेटी बुरी तरह घायल हालत में थी। जिसके बाद वह बेटी को लेकर अपने घर रिंडोल ग्राम जाखणी धार टिहरी गढ़वाल पहुंचीं। और सोमवार को प्रधान एवं अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मंगलवार सुबह पीड़िता प्रीति और ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुंचे और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड विपणन बोर्ड में मनोज जोशी निभाएंगे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

एसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि नई टिहरी कोतवाली में आरोपित सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टिहरी पुलिस ने आरोपित सास और ननद को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का मेडिकल कराने के बाद उसे देहरादून बर्न यूनिट कोरोनेशन रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की यह परीक्षा अपरिहार्य कारणों से टली, पढ़े update

प्रीति की मां सरस्वती ने बताया कि उनकी बेटी को बुरी तरह जलाया गया है। बेटी के तीन बच्चे इसका विरोध करते थे तो बच्चों को भी मारा जाता था। उनकी बेटी के पति अनूप की मानसिक हालत ठीक नहीं है, जिस कारण सास सुभद्रा और ननद जया उनकी बेटी को मारते थे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali