यहां नदी का पानी दूषित होने से मरी सारी मछलियां, गांव वालों में आक्रोश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी की गोला नदी जहां लोगों को पानी के साथ खनन से लोगों का परिवार पाल नहीं है वही मछलियों के लिए भी गोला नदी उनका घर है लेकिन गौला नदी में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नदी में केमिकल मिला दिया गया, जिसके चलते नदी का पानी दूषित हो गया और सारी मछलियां मर गई, पूरा मामला जमरानी स्थित गौला नदी का है,

यह भी पढ़ें 👉  03 दिन पूर्व नहर मे डूबी युवती का शव बरामद

जहां पर देर रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नदी में केमिकल मिला दिया गया था, जिसके चलते नदी का पानी दूषित हो गया और बड़ी मात्रा में मछलियां भी मर गई,

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसा, चार की मौत


सुबह नदी में ग्रामीणों ने मरी मछलियां देखी तो क्षेत्र में आक्रोश फैलने लगा, अक्रोशित क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया।स्थानीय निवासियों का कहना है की इस तरह की शरारत से नदी का पानी भी दूषित होता है,

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- अनियंत्रित कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, युवक की मौत

साथ ही जलस्तर में भी कमी आती है, स्थानीय लोगों के कहा इसकी शिकायत पटवारी के साथ ही अन्य अधिकारियों से भी करेंगे।