यहां कृषि मंत्री ने 45 अफसर व कर्मचारियों के अटैचमेंट किए निरस्त

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की सरकार बनने के बाद से भाजपा में नवनियुक्त मंत्री एक्शन में नजर आ रहे हैं इसी क्रम में एक बड़ी खबर कृषि मंत्री के सामने आ रही है यहां पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-सीएम धामी के निर्देश पर पर्वतीय होली के अवसर पर कल सार्वजनिक अवकाश घोषित

मंत्री के निर्देश के बाद लंबे समय से सुगम में नौकरी करने वाले 45 अफसर और कर्मचारियों के अटैचमेंट निरस्त कर दिए हैं। इससे कर्मचारियों में खलबली मची है।

बताया जाता है कि कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बीते दिनों समीक्षा बैठक में कृषि निदेशक गौरीशंकर को निर्देश दिए कि जो कर्मचारी और अफसर अटैचमेंट में सुगम में नौकरी कर रहे हैं। उनका अटैचमेंट निरस्त किया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः महिला दरोगा से दुष्कर्म, सिपाही पर वीडियो बनाने का भी आरोप


इस पर निदेशक ने आदेश जारी कर दिया है। ये कर्मचारी उद्यान और कृषि विभाग के बताए जा रहे हैं।

निदेशक ने यह भी बताया कि जो कर्मचारी बीमार हैं। उनको मेडिकल बोर्ड के प्रमाणपत्र के साथ अपनी बात रखने का मौका मिलेगा