यहां दुकान में घुसे दबंगों ने मचाया जमकर तांडव, दुकानदार से मारपीट, मोबाइल व नगदी भी लूटी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक व्यक्ति ने कुछ युवकों पर दुकान में घुसकर गाली गलौज, धमकाने और लूटपाट का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में कुसुमखेड़ा में फर्नीचर की दुकान चलाने वाले उजाला नगर बनभूलपुरा निवासी मो. जाहिद पुत्र अहमद हुसैन ने कहा है कि उसकी भाई राशिद मलिक 5 जुलाई की शाम दुकान में बैठा था। तभी आशु पाठक नामक युवक अपने सात-आठ साथियों के साथ वहां आ धमका और गाली गलौज करने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

धमकी देने लगे कि यदि यहां दुकान चलानी है तो उन्हें महीना देना पड़ेगा। आरोप है कि इस बीच आरोपियों ने मोबाइल फोन के साथ ही 5600 रूपये की नगदी लूट ली और जान से मारने की नियत से सिर पर डंडे से हमला बोल दिया। इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad_RCHMCT