अंकिता भंडारी मर्डर केस में अंकिता के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल के द्वारा आज के दिन उत्तराखंड बंद का आवाहन किया गया है जिसमें विपक्षी दल के कुछ राजनीतिक दलों एवं गैर राजनीतिक दलों के द्वारा समर्थन दिया गया है वही बात की जाए कांग्रेस पार्टी की तो कांग्रेस पार्टी ने अपने जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटियों से बंद का पूर्ण रूप से समर्थन करने एवं उत्तराखंड बंद में सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।
जानकारी अनुसार उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी एवं महामंत्री प्रशासन विजय सारस्वत ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि पार्टी लगातार केंद्र व राज्य सरकार से अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाने का अनुरोध कर रही है। लेकिन, सरकार के कान में जूं तक नही रेंग रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने वीआईपी नेता को बचाने का प्रयास कर रही है, जिसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उत्तराखंड बंद के दौरान सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने इस संबंध में बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देहरादून जिले को नौ सुपर जोन और 21 जोन में बांटा गया है। ताकि, सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखा जाए। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड को भी तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी एसपी सिटी और ग्रामीण करेंगे।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इस दौरान जो कोई हिंसात्मक गतिविधियों में शामिल होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। शांति और कानून व्यवस्था में सहयोग न करने वालों की निगरानी की जाएगी।


