यहां महिला पर धारदार हथियार से युवक ने किया जानलेवा हमला

ख़बर शेयर करें -

राज्य का उधम सिंह नगर जिला आज के समय में क्राइम कैपिटल बनता जा रहा है और अपराधी गतिविधियों के ज्यादातर मामले उत्तराखंड में उधम सिंह नगर जिले से सामने आते जा रहे हैं एक ऐसे ही आपराधिक गतिविधि का उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर क्षेत्र से मामला सामने आया है यहां गदरपुर के सूरजपुर गांव में देर रात एक महिला पर धारदार हथियार से युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम के आश्वासन के बाद चौखुटिया आंदोलन स्थगित

जानकारी के अनुसार गदरपुर के सूरजपुर गांव में देर रात एक महिला पर धारदार हथियार से एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर ले जाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा में ‘फोर्स तैनाती मोड’ः  ड्रोन निगरानी से लेकर जीरो ज़ोन तक, प्रशासन का अलर्ट प्लान

घटना के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर उपेंद्र रावत ने बताया कि गदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला को घायल अवस्था में लाया गया था। जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण केस—फैसले से पहले नैनीताल पुलिस का एक्शन मोड ON, 121 उपद्रवियों पर कार्रवाई, 21 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार महिला के पति ने बताया कि वह काम के सिलसिले में पास के गांव गए हुए था इसी दौरान उन्हें किसी ने सूचना दी कि उसकी पत्नी पर किसी ने जानलेवा हमला कर मोबाइल छीन लिया है। सूचना मिलने के बाद हम लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर पहुंचे हैं, उसकी पत्नी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Ad_RCHMCT