यहां डीएम की अध्यक्षा में जिला स्तरीय समिति द्वारा वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत इतने करोड़ की स्वीकृति दी

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर ।बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल की अध्यक्षा में जिला स्तरीय समिति द्वारा वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना वाहन मद में 7 तथा रेस्टोरेंट, होटलनुमा आवासीय ईकाई 7 तथा दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे योजना में 6 आवेदन पत्रों कुल 20 आवेदन पत्रों पर 3 करोड, 30 लाख, 37 हजार की स्वीकृति दी गयी।

प्रभारी जिलाधिकारी श्री इमलाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वरोजगार हेतु आ रहे आवेदनों की भलीभांति जांच कर आवेदको को योजना से लाभांवित करें। उन्होंने लीड़ बैंक अधिकारी को निर्देश दियें कि वे सभी बैंक प्रबंधको से स्वंय संपर्क कर विभिन्न बैंको को भेजे जा रहें आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित कराना सुनिश्चित करें, ताकि बेरोजगारों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा सकें। समिति द्वारा वाहन मद में 7 प्रार्थना पत्रों पर 70.37 लाख, गैर वाहन मद में 7 प्रार्थना पत्रों पर 1.46 करोड तथा दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे योजना में 6 आवेदन पत्रों पर 1.14 करोड़ स्वीकृत कर विभिन्न बैंको को भेजे गयें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बिना बरसात के ठंडी का कहर, जताई जा रही ये आशंका

उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि जिस उद्देश्य के लिए ऋण लिया जा रहा है, उसी पर व्यय करें, ताकि आय अर्जित कर समय पर बैंको का ऋण भी भुगतान किया जा सकें। उन्होंने होटल, रैस्टोरेंट के अभ्यर्थियों से कहा कि होटल-रैस्टोरेंट में पर्यटको के वाहन पार्किंग एवं शौचालय की व्यवस्था की जाए, ताकि अधिक से अधिक पर्यटक उनमें रूक सकें। उन्होंने होटल, रैस्टोरेंट के साथ ही होम स्टे को पारम्परिक शैली से बनाने व उनमें पारम्परिक भोजन परोसने का सुझाव दिया। इस दौरान उन्होंने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना में वाहन मद के साक्षात्कार में संबंधित आवेदको से वाहन, व्यवसायिक व कार्यक्षेत्र के बारे में संपूर्ण जानकारी भी ली।

यह भी पढ़ें 👉  सेना भर्ती स्थल में युवाओं की अराजकता, गेट तोड़ने से मच गई भगदड़, दो घायल

प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि युवा एवं प्रवासी बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोडना सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए स्वरोजगार इच्छुक लोगों को विभिन्न योजना के तहत अधिक से अधिक स्वरोजगार मुहैया कराने के निर्देश अधिकारियों एवं बैकर्स को दियें। बैठक में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, डीडीएम नाबार्ड गिरीश पंत, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलड़िया, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्या व आवेदक आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के मोहित जोशी को राजनीति विज्ञान में पीएचडी की उपाधि

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali