उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को भी शर्मसार करने का काम किया। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल उधम सिंह नगर जिले के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र से 31 दिसंबर को लापता हुई दो नाबालिग बहनों को पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पिता पर अपनी ही बेटी के साथ जबरदस्ती और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप सामने आए हैं। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, केलाखेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने 31 दिसंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 13 वर्षीय और 15 वर्षीय बेटियां अचानक घर से लापता हो गई हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिससे अहम सुराग मिले।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने दोनों नाबालिग बहनों को दिल्ली से बरामद कर लिया। इसके बाद उन्हें वन स्टॉप सेंटर रुद्रपुर भेजा गया, जहां काउंसलिंग के दौरान 15 वर्षीय बड़ी बेटी ने पिता पर गंभीर आरोप लगाए। नाबालिग ने अपने बयान में बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व उसके पिता ने उसके साथ जबरदस्ती और छेड़छाड़ की थी। इसी भय और मानसिक प्रताड़ना के चलते वह अपनी छोटी बहन के साथ घर छोड़कर चली गई थी।
नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
केलाखेड़ा थाने के एसएसआई विनोद फर्त्याल ने बताया कि दोनों नाबालिगों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। बड़ी बेटी के बयान के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है और आगे की जांच जारी है।




