त्यूनी बाजार में फिर लगी मकान में आग, सामान जलकर राख

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। त्यूनी बाजार में रायगी रोड पर स्थित एक मकान मे शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसके कारण घर का कुछ सामान जलकर कर खाक हो गया।

त्यूनी बाजार में रायगी रोड पर एक लकड़ी के मकान में भारी धुवां निकलने की सूचना थाना पुलिस को प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल फायर सर्विस को अवगत कराते हुए थाना पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध प्रवेश का भंडाफोड़: कोविड के दौरान आई महिला ने बनवाए फर्जी आधार-पैन कार्ड

टीम ने मौके पर पहुंच कर देखा की आग रायगी रोड पर एक गली में सुरवीर सिंह पुत्र अमर सिंह के मकान में किराए पर निवासरत बलराज ठाकुर, जय सिंह ठाकुर के कमरे में शार्ट सर्किट के कारण लगी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में शादी–विवाह सीजन में ट्रैफिक नियंत्रण के कड़े निर्देश

मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्त कर आग को फैलने से पहले ही बुझा दिया। आग के कारण घर का कुछ सामान जलकर कर खाक हो गया, परंतु कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

Ad_RCHMCT