उत्तराखंड में अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम, करें क्लिक

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और चटक धूप खिलने के कारण तापमान में वृद्धि होने लगी है। बुधवार को ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

उत्तराखंड में पारा चढ़ता ही जा रहा है।  देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में कुछ समय तक मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में हल्का कुहासा छाने के आसार हैं। फिलहाल अगले कुछ दिन मौसम साफ रहेगा। 17 और 18 फरवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात होने की संभावना है। देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में बुधवार को चटक धूप के कारण तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम

देहरादून का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है। आगे भी तापमान सामान्य से अधिक बना रहने का अनुमान है। 17 और 18 फरवरी को ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड पहुंचने के कारण मौसम का मिजाज बदल सकता है और उंची चोटियों पर हल्का हिमपात भी हो सकता है। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali