मां व भाई के साथ मिलकर पत्नी को मारता-पीटता है पति, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। महिला ने पति समेत अन्य ससुरालियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसे लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में प्रगति विहार, पुरानी आईटीआई बरेली रोड निवासी कीर्ति चौहान ने कहा है कि उसका विवाह वर्ष 2019 में गजेंद्र चौहान पुत्र अवधेश चौहान के साथ हुआ। आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद ही ससुराली उसे प्रताड़ित करने लगे। बात-बात पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 1456 अभ्यर्थियों को दी सरकारी नौकरी की सौगात

पीड़िता का कहना है कि उसने पूर्व में आरोपी पति गजेंद्र चौहान, सास अनीता और देवर विष्णु के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस पर मंडी चौकी पुलिस ने काउंसिलिंग कराई तो तीनों ने पुनः इस प्रकार का कृत्य न करने की बात कही। इसके कुछ दिन सामान्य रहने के बाद उसके साथ पुनः मारपीट की जाने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड) शासन से बड़ी खबर, आईएएस, पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad_RCHMCT