मैं हूं बदमाश का राईट हैंड, तमंचे से धमकाया- पुलिस ने उठाया

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जिले में अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर बेतालघाट पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। युवक खुद को दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर गांव में दहशत फैला रहा था।

पुलिस को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि ग्राम धनियाकोट का एक युवक, जो हाल ही में दिल्ली से लौटकर आया था, खुद को गैंगस्टर नीरज बवाना का शागिर्द बताकर गांववासियों को धमका रहा था। युवक नशे की हालत में पड़ोसियों से झगड़ा कर रहा था और गैंगस्टर के नाम पर वसूली करने की कोशिश कर रहा था, जिससे ग्रामीण भयभीत हो गए थे और पुलिस में शिकायत नहीं कर पा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः आयुक्त ने पेयजल और सीवर कार्यों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

एसएसपी के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और घिरोली पुल के पास चेकिंग के दौरान दीपक सिंह जलाल नामक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा (315 बोर) बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सिंचाई नहर में नवजात का शव मिलने से फैली सनसनी

पूछताछ में आरोपी दीपक सिंह जलाल, जो धनियाकोट, तल्लाकोट का निवासी है, ने बताया कि वह दिल्ली में खाना बनाने का काम करता था, लेकिन नशे की लत के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। दिल्ली में गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम से प्रभावित होकर, उसने गांव लौटने के बाद गैंगस्टर के नाम पर दहशत फैलाने, वसूली करने और छोटी-मोटी चोरियां करने की योजना बनाई थी। इसके लिए उसने अवैध तमंचा रखा और गांव में लोगों को धमकाना शुरू कर दिया।

पुलिस ने उसकी योजना को नाकाम करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अनीश अहमद, एसआई हरि राम, हेड कांस्टेबल नवीन पाण्डेय और कांस्टेबल दीपक सिंह शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- दो लोगों को बेकाबू वाहन ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा, “जो तत्व समाज में भय और अराजकता फैलाने की कोशिश करते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहें।”

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali