उत्तराखंड में भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंज कसते हुए कहा है कि लगता है उन्होंने अपना पत्र गलत पते पर भेज दिया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि यदि खड़गे अपने युवराज (राहुल गांधी) को राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और सद्भावना के विषय में थोड़ा ज्ञान दे देते, तो पत्र लिखने की नौबत नहीं आती। उन्होंने यह भी कहा कि अभद्र बयानों को लेकर खड़गे का रिकॉर्ड भी दागदार है।
भट्ट ने जेपी नड्डा के खड़गे को लिखे पत्र को कांग्रेस पार्टी के लिए राहुल पुराण का असल भावार्थ बताया। उन्होंने कहा कि राहुल की लाख कमियों के बावजूद उनका महिमामंडन खड़गे और कांग्रेस की मजबूरी है, लेकिन देशवासियों की मजबूरी नहीं है कि वे उनके देश विरोधी और समाज विरोधी विचारों का समर्थन करें।
भट्ट ने खड़गे को सलाह दी कि उन्हें अपने युवराज की आलोचना पर विरोध जताने से पहले अपने और अपनी पार्टी के नेताओं के बयानों पर भी विचार करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए कई अपमानजनक बातें की हैं। राहुल ने प्रधानमंत्री सहित ओबीसी समुदाय को गालियां दी हैं, और सोनिया गांधी ने उन्हें ‘मौत का सौदागर’ कहा।
भट्ट ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी को 110 से अधिक गालियां दी हैं, और खड़गे को कभी इस पर आपत्ति नहीं हुई। उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे मोदी विरोध के लिए विदेश जाकर देश की छवि को खराब करते हैं।
भट्ट ने खड़गे को सुझाव दिया कि उन्हें अपनी पार्टी के नेताओं को एक बुजुर्ग की भूमिका में समझाना चाहिए। उन्होंने खड़गे के अपने अशोभनीय बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने की बात भी उठाई।