रामनगर मे चाकू से हमला कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद

ख़बर शेयर करें -


Corbetthalchal रामनगर (नैनीताल)-बुधवार को वादी अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी शाहूनगला, बीरपुर, मुरादाबाद ने थाना रामनगर में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि अभियुक्त सलीम पुत्र शाहिद (उर्फ साजिद अली), जिशान और सौरभ त्यागी ने एक राय होकर उस पर चाकू से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अफसरशाही में हलचल, नैनीताल समेत 5 जिलों के डीएम बदले, इन्हें मिली जिम्मेदारी


वादी की तहरीर के आधार पर थाना रामनगर में मुकदमा संख्या 148/25, धारा 109/352/351(2)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश और क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान


पुलिस टीम द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, जिसके तहत अभियुक्त सलीम पुत्र शाहिद (उर्फ साजिद अली), उम्र 26 वर्ष, निवासी उठपड़ाव खताड़ी, रामनगर को रेलवे ग्राउंड रामनगर से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया, जिसके आधार पर मुकदमे में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
• उपनिरीक्षक राजकुमारी
• कांस्टेबल बिजेन्द्र गौतम
• कांस्टेबल संजय सिंह
• कांस्टेबल मोहम्मद राशिद
पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। corbetthalchal

Ad_RCHMCT