Corbetthalchal रामनगर (नैनीताल)-बुधवार को वादी अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी शाहूनगला, बीरपुर, मुरादाबाद ने थाना रामनगर में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि अभियुक्त सलीम पुत्र शाहिद (उर्फ साजिद अली), जिशान और सौरभ त्यागी ने एक राय होकर उस पर चाकू से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी।
वादी की तहरीर के आधार पर थाना रामनगर में मुकदमा संख्या 148/25, धारा 109/352/351(2)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश और क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, जिसके तहत अभियुक्त सलीम पुत्र शाहिद (उर्फ साजिद अली), उम्र 26 वर्ष, निवासी उठपड़ाव खताड़ी, रामनगर को रेलवे ग्राउंड रामनगर से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया, जिसके आधार पर मुकदमे में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
• उपनिरीक्षक राजकुमारी
• कांस्टेबल बिजेन्द्र गौतम
• कांस्टेबल संजय सिंह
• कांस्टेबल मोहम्मद राशिद
पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। corbetthalchal


