सऊदी अरब में युवक ने किराए में लिया लाखों का सामान, दोस्त बेचकर लौट आया भारत, परिजनों ने ली पुलिस की शरण

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। स्थानीय युवक अपने दोस्त को 3.5 लाख रूपये का चूना लगाकर सऊदी अरब से भारत लौट आया है तथा दोस्त के परिजनों ने आज भारत सरकार व पुलिस से न्याय दिलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी का ‘गैंगस्टर कनेक्शन’, 14 बाइक के साथ पूरा नेटवर्क बेनकाब

उक्त मामला थाना भगवानपुर अन्तर्गत गांव खेलपुर का है। घटना की बाबत भगवानपुर पुलिस ने बताया कि खेलपुर निवासी कलीम सऊदी अरब में नौकरी करता है। कलीम का दोस्त मोबीन गत दिनों उसके पास सऊदी अरब गया था। इसके बाद मोबीन ने उसके अकामा पर 3.5 लाख रूपये का सामान किराये पर लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की नई पहल: मंत्री अब सीधे जनता से करेंगे संवाद 

इसके बाद मोबीन उस सामान को बेचकर चुपचाप भारत लौट आया था। जिस दुकान से मोबीन ने सामान लिया था, अब उस दुकान का मालिक कलीम पर रकम देने के लिये दबाव बना रहा है। कलीम के परिजनों ने इस बाबत पुलिस व भारतीय दूतावास को इस घटना की जानकारी दी है और न्याय की गुहार लगायी है।

Ad_RCHMCT