सऊदी अरब में युवक ने किराए में लिया लाखों का सामान, दोस्त बेचकर लौट आया भारत, परिजनों ने ली पुलिस की शरण

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। स्थानीय युवक अपने दोस्त को 3.5 लाख रूपये का चूना लगाकर सऊदी अरब से भारत लौट आया है तथा दोस्त के परिजनों ने आज भारत सरकार व पुलिस से न्याय दिलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-रामनगर पुलिस ने हार जीत की बाजी लगा रहे 11 बाजीगरों को कुल 2,07,270/- (दो लाख सात हजार दो सौ सत्तर रुपये) के साथ किया गिरफ्तार  

उक्त मामला थाना भगवानपुर अन्तर्गत गांव खेलपुर का है। घटना की बाबत भगवानपुर पुलिस ने बताया कि खेलपुर निवासी कलीम सऊदी अरब में नौकरी करता है। कलीम का दोस्त मोबीन गत दिनों उसके पास सऊदी अरब गया था। इसके बाद मोबीन ने उसके अकामा पर 3.5 लाख रूपये का सामान किराये पर लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव

इसके बाद मोबीन उस सामान को बेचकर चुपचाप भारत लौट आया था। जिस दुकान से मोबीन ने सामान लिया था, अब उस दुकान का मालिक कलीम पर रकम देने के लिये दबाव बना रहा है। कलीम के परिजनों ने इस बाबत पुलिस व भारतीय दूतावास को इस घटना की जानकारी दी है और न्याय की गुहार लगायी है।