बच्चों के झगड़े में बड़ों में हो गई मारपीट, समझाने पर पुलिस से भी उलझे, भेजे जेल

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। बच्चों के झगड़े में बड़ों को कूदना भारी पड़ गया। पुलिस ने झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंडाखेडा का है।

जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र के मुंडाखेड़ा गांव में दो पक्षों के बच्चों के बीच में झगड़ा हो गया। बच्चों के झगड़े में दोनों ओर के परिजन भी कूद गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाते हुए कोतवाली आने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-रामनगर-काशीपुर ट्रैक पर काम के चलते ये ट्रेनें इस दिन से रहेंगी निरस्त

दोनों पक्ष कोतवाली भी पहुंच गए, किन्तु एक पक्ष के यूनुस व तसव्वुर पुत्रगण लियाकत व दूसरे पक्ष के गुंलशेर पुत्र बुन्दू, शहनवाज पुत्र गुलशेर, शहजाद पुत्र अकबर अली कोतवाली के बाहर आकर फिर झगड़ा करने लगे। समझाने पर भी न मानने और एक-दूसरे को मारने पर उतारू होता देख पुलिस ने दोंनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी का चालान कर जेल भेज दिया है।