‘पत्तों’ की दुनिया में पुलिस ने फेंका ‘ताश का इक्का’, 13 दबोचे गए!

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में पुलिस ने अवैध जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भीमताल क्षेत्र में संचालित एक जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। शनिवार देर शाम एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों पर पुलिस टीम ने बाईपास रोड स्थित एक निजी टेंट हाउस परिसर में छापा मारकर 13 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड भाजपा ने घोषित किये युवा मोर्चा के अध्यक्ष और महामंत्री, इनको दी जिम्मेदारी

इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹4,51,500 नगद, ताश की 52 पत्तियां और दो लूडो डाइस बरामद कीं। यह कार्रवाई एसपी क्राइम एवं ट्रैफिक जगदीश चंद्र के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी भवाली दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष संजीत कुमार राठौड़ के नेतृत्व में की गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में भीषण बाइक हादसा, पूर्व सभासद के पुत्र की मौत, दूसरा युवक गंभीर

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ थाना भीमताल में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि जिले में अवैध जुआ और सट्टे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग करें और अवैध गतिविधियों में संलिप्त गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Ad_RCHMCT