हल्द्वानी। बीते दिनों भगवानपुर में हुई चोरी के मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में हिम्मतपुर मल्ला, भगवानपुर निवासी लक्ष्मण सिंह अधिकारी ने कहा है कि वह बीती 30 सितम्बर को जमशेदपुर में अपने पुत्र के पास चले गये थे। इस बीच 6 फरवरी को उन्हें पड़ोसियों ने घर में चोरी की सूचना दी। जब उन्होंने वापस आकर देखा तो चोर घर से सोने की अंगूठी व चेन, चांदी की पौजे, सूता पायल बिछुवे, लैपटाप, मोबाइल, टीवी व सेटअप बॉक्स, घड़ी, चांदी के सिक्के व मूर्तियां, कांसा-तांबे के बर्तन समेत कपड़े ले गए हैं। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।