इनरव्हील क्लब का अधिष्ठापन समारोह संपन्न,अनुप्रीत कौर अघ्यक्ष तो कविता अग्रवाल सचिव मनोनीत

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.in

रामनगर-इनरव्हील क्लब का वार्षिक अधिष्ठापन समारोह आइरिस लाइट में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें अनुप्रीत कौर को अघ्यक्ष,कविता अग्रवाल को सचिव,नविता बंसल को उपाध्यक्ष, संगीता जिंदल को सह सचिव,चारुल जिंदल को सम्पादक, अंजलि जिंदल को आइ एस ओ, सीमा लखोटिया को कोषाध्यक्ष व मीना मित्तल को सी एल सी सी मनोनीत किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी का उमेश हत्याकांड- आरोपी गिरफ्तार, ये रही वजह

निवर्तमान अध्यक्ष पीयूषी अग्रवाल ने नई अध्यक्ष अनुप्रीत कौर को कॉलर पहनाकर पदभार सौंपा। और अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। चार्टर अध्यक्ष नीना अग्रवाल जी ने पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सुरुचि सक्सेना जी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। एवं क्लब की सदस्यों के कार्यों की सराहना की।
समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन और दोपहर भोज  के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन निशी गुप्ता ने किया। एवं क्लब के अन्य सभी उपस्थित सदस्यों ने मिलकर कार्यक्रम में सहयोग दिया।