दीजिए बधाई-रामनगर के छात्र का राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.in

जय मोहन इंटर कॉलेज काँनिया के छात्र तेजस सजवान राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए चुने गए
रामनगर जयमोहन इंटर कॉलेज के छात्र तेजस सजवान को राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए चुना गया है।

प्रधानाचार्य महेश दत्त तिवारी ने कहा, “तेजस का चयन हमारे स्कूल के खेल प्रशिक्षण की गुणवत्ता का प्रमाण है।जबकि खेल शिक्षक राकेश चंद्र ने तेजस की मेहनत और कौशल की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  दुर्गा पूजा महोत्सव में माया उपाध्याय के गीतों पर थिरके लोग

इसके अतिरिक्त कक्षा 6 के दो छात्र, वैभव नेगी एव उमंग रावत का हरी सिंह थापा स्पोर्ट्स कालेज पिथौरागढ़ के लिए हुआ चयन हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-उत्तराखंड STF को बड़ी सफलता-01 वन्य जीव तस्कर 02 लेपर्ड की खालों के साथ गिरफ्तार

विद्यालय के प्रबंधक अमन जोशी एवं संरक्षक गोपाल दत्त जोशी ने इस उपलब्धि को स्कूल की नीति का परिणाम बताया। पूरा स्कूल समुदाय इन छात्रों को शुभकामनाएं देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- चाय के बर्तन में थूकने का मामला, दो अभियुक्त गिरफ्तार

ग्राम प्रधान सुनीता घुघत्याल सुरेश घुघत्याल कोच-रोबिन व पंकज वर्मा ने भी शुभकामनाएं दी हैं