देर रात से प्रदेश में हो रही लगातार बारिश ,इस जनपद के कई इलाके चारों तरफ पानी से भरे, मचा हाहाकार

ख़बर शेयर करें -

राज्य में देर रात से लगातार हो रही बारिश ने हाहाकार मचा दिया है जहाँ उधम सिंह नगर में चारो तरफ़ पानी ही पानी है जनपद के कई इलाकों में चरो तरफ़ पानी ही पानी है.खेत हों या खलियान या हों आबादी वाले क्षेत्र सभी जगह जलमग्न है.

नैनीताल स्टेट हाइवे पूरी तरहां समंदर बन गया है जिसमे कुछ देर के लिए स्टेट हाइवे बंद हो गया है।बता दें कि पहाड़ों और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर आ रहे हैं जिससे विभिन्न स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत

इसी के चलते देर रात बाजपुर की लेवड़ा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी का पानी नैनीताल रोड पर जमा हो गया जिससे सड़क ने तालाब का रूप ले लिया वही लेबड़ा नदी का जलस्तर बढ़ने से वार्ड नंबर 3, 13, 4, ग्राम चकरपुर सहित विभिन्न स्थानों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  गैस सिलिंडर ब्लास्ट से बड़ा हादसा, पांच लोग घायल

जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद बना हुआ है। उन्होंने बताया कि अत्यधिक बारिश के चलते जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है और पानी की निकासी के लिए व्यवस्था की जा रही है

Ad_RCHMCT