चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर (नैनीताल)- भारतीय बाल्मिकी धर्म सामाज (भावाधस) हेतू पूर्व सैनिक इन्द्रपाल को उत्तराखण्ड प्रभारी, गौतम उर्फ छोटू को नगराध्यक्ष, तुषार को युवा नगराध्यक्ष, गीता देवी को महिला मोर्चा नगराध्यक्ष मनोनित किया गया है।
नगर के मौहल्ला बम्बाघेर स्थित महर्षि बाल्मिकी मंदिर पर समपन्न कार्यक्रम मे मुरादाबाद से आये भावाधस के राष्ट्रीय सर्वोच्च निदेशक वीरोत्तम लल्ला बाबू द्राविड़, रामपुर से पहुॅचे वीरोत्तम दीप लव, प्रदेश महामंत्री दीप सिंह राठी के द्वारा महर्षि बाल्मिीकी के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया।
तद्उपरांत उनको पगड़ी पहनाकर व माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया। इस अवसर श्री द्राबिड़ के द्वारा इन्द्रपाल को भावाधस का उत्तराखण्ड प्रभारी मनोनित किया गया।
इन्द्रपाल ने अपने सामाज मे व्याप्त आंडम्बर, अंधविश्वास, भूत पूजा, नशाखोरी का त्याग कराये जाने, सामाज के बच्चो का ज्यादा से ज्यादा उच्च शिक्षा ग्रहण कराये जाने का सकंल्प लिया।
इस अवसर भावाधस की नगर कार्यकारिणी हेतू गौतम उर्फ छोटू को नगराध्यक्ष, प्रभात वैद को महासचिव, रवि कुमार को उपाध्यक्ष, सोनू चन्द को सचिव, कौशल कुमार को कोषाध्यक्ष, विशाल बंटी को संगठन सचिव,
भावाधस के रामनगर युवा मोर्चे हेतू तुषार बाल्मिकी को नगराध्यक्ष, गौरव को महासचिव, राजीव को उपाध्यक्ष, भावाधस महिला मोर्चा रामनगर हेतू गीता देवी को नगराध्यक्ष, गीता भारती को महासचिव, मुन्नी देवी को सचिव, दीपा को सगंठन सचिव मनोनित किया है।
कार्यक्रम में गोविंदी सिंह शौर्यवंशी, अनिल राज, हरिओम बाल्मिकी, अश्वनी कुमार, दिनेश बाल्मिकी, अशोक बाल्मिकी, संजीव बाल्मिकी, नितेश, अंकुश, अनिकेत, राजू, मुकुल, लक्की कश्यप, विपिन आदि मौजूद रहे।


