उत्तराखण्ड में भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार रैड एवं आरेंज अलर्ट के दृष्टिगत सावधानी बरतने के संबंध में।
महोदया /महोदय
उपरोक्त विषय के सबंध में यह अवगत कराना है कि निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा दिनांक 18.07.2005 को सांय 06:30 बजे, जारी पूर्वानुमान के अनुसार
1- दिनांक 20.07.2025 को राज्य के नैनीताल, चम्पावत एवं ऊधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने के साथ कुछ स्थानों में भारी बहुत भारी वर्षा/वर्षा के अति तीव्र से तीव्र दौर होने की संभावना है (रेंड अलर्ट)। साथ ही जनपद देहरादून, टिहरी, पौडी, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों में में भारी से बहुत भारी बारिश वर्षा के अति तीव से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है आरेंज अलर्ट
2- दिनांक 21.07.2005 को राज्य के देहरादून, टिहरी पौड़ी एवं हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं अत्यत भारी बारिश होने के साथ कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा/ वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है (रेड अलर्ट)। साथ ही जनपद नैनीताल, चम्पावार, जयम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग एवं उत्तरकाशी के कुछ स्थानों में मारी से बहुत भारी वर्षा वर्षा के अति तीव्र से आती दौर होने की संभावना है (ऑरेंज अलर्ट)।
3- दिनाक 22:07.2025 को राज्य के देहरादून टिहरी, पौड़ी हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत एवं उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा से बहुत भारी वर्षा गर्जन साथ आकाशीय बिजली चमकने बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। (ऑरेंज अलर्ट)।
इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि कृपया अपने जनपद
में निम्न सावधानियों सुनिश्चित करने का कष्ट करे



