महिलाओ को सम्मोहित कर गहने लूटने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़,चार शातिर गिरफतार

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने अपराध तथा अपराधियों पर कसी नकेल— महिलाओं को सम्मोहित कर गहने लूटने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़।

महोदय के निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा कोतवाली खटीमा क्षेत्र से महिलाओ को सम्मोहित कर उनके गहने लूटकर फरार होने वाले दिल्ली के अंतर्राज्यीय गिरोह के चार शातिर सदस्यो को किया गिरफतार

दो-तीन दिनों से भूखे रहने तथा घर जाने के लिए टिकट के पैसे न होने की बात कहकर भोली-भाली महिलाओं के साथ करते थे ठगी ।

विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान तथा य़ूपी मे भी दे चुके है ठगी की घटना को अंजाम विभिन्न धाराओं में दर्ज है कई मुकदमे

एसएसपी महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु 2000 रुपए के ईनाम को घोषणा की गई।

दिनाँक -05-09-2024 वादिनी ने तहरीर दी गई  दिनाँक  04-09-2024 को समय 12.00 बजे दिन में तीन नाम पता अज्ञात लोगो द्वारा छल कर मंगल सूत्र तथा कान के टाँप्स ले गये है जिस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मुकदमा FIR NO-295/24 धारा 318(4) BNS बनाम तीन लोग नाम पता अज्ञात  पंजीकृत किया गया । घटना के शीघ्र अनावरण हेतु थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया  साथ ही SOG एवं सर्विलांस टीम की मदद ली गयी पुलिस टीम द्वारा कोतवाली खटीमा क्षेत्र ,थाना नानकमत्ता क्षेत्र, कोतवाली सितारगंज क्षेत्र तथा जिला पीलीभीत, बरेली उ0प्र0 के करीब 150 से अधिक CCTV  का अवलोकन किया गया। दिनाँक  13-10-2024 सूचना पर पता चला कि कुछ संदिग्ध लोग चकरपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह-ग के पदों पर निकाली सीधी भर्ती,ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

गिरफ्तार व्य़क्तिय़ों ने एक साथ एक स्वर मे बताय़ा कि हम लोग कपड़े मे कागज तथा गत्ते को पाँच सौ रुपए के नोटों के बराबर की गड्डी मोडकर रख देते है, तथा गड्डी के ऊपर एक पाँच सौ रुपए का नोट रख देते हैं, जो बाहर से देखने पर एकदम नोटों की गड्डी जैसे लगती है। फिर हम इसी गड्डी का लालच देकर भोली-भाली महिलाओं के साथ ठगी करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-फायरिंग करने वाले 04 नामजद अभियुक्तों को पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 02  तमंचों के साथ किया गिरफ्तार

चूँकि पकड़े गए उपरोक्त चारों लोगों से थाना खटीमा पर पंजीकृत मुकदमा एफआईआर संख्य़ा-295/2024 धारा-318 (4) बीएनएस से सम्बन्धित वादिनी मुकदमा से ठगे गए जेवरात की बरामदगी हुई है, अभियोग मे माल बरामदगी होने पर धारा – 3(5)/317(2) बीएनएस बृद्धि की गई  उक्त सम्बन्ध मे थाना हल्द्वानी मे भी मुकदमा एफआईआर संख्य़ा-304/2024 धारा-303 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात का अभिय़ोग पंजीकृत हुआ है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणो का नाम पता
1- हरीश उर्फ कालिया वर्ष पुत्र विष्णु उर्फ रामा निवासी RG-80 टंकी वाली झुग्गी रघुवीर नगर थाना ख्य़ाला दिल्ली वैस्ट, उम्र-29
2-रवि राठौर पुत्र प्रह्लाद उर्फ पेडू निवासी RG-213 टंकी वाली झुग्गी रघुवीर नगर थाना ख्य़ाला दिल्ली वैस्ट, उम्र-30 वर्ष
3- भीम सोलंकी उर्फ भीमा वर्ष पुत्र हरी सोलंकी निवासी RG-213 टंकी वाली झुग्गी रघुवीर नगर थाना ख्य़ाला दिल्ली वैस्ट उम्र -27
4-अमन वर्ष पुत्र राजू ठाकुर निवासी विष्णु गार्डन झुग्गी नम्बर-202 थाना ख्याला दिल्ली वैस्ट  उम्र-20

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का जल्द होगा लागू, जानें क्या है खास

बरामद माल
➡️पीलीधातु के बेलनाकार 07 अदद दाने, 02 अदद झूमके,  एक अदद पैडिंल व एक कपडे का गड्डी नुमा बण्डल, व एक अदद रुमाल जिसमें पत्थर के कंकड बधें है ।