जेल समीक्षा दिवस के दौरान जेल लोक अदालत का आयोजन।।

ख़बर शेयर करें -

माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , नैनीताल से प्राप्त निर्देशों के क्रम में मा० जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , ऊधम सिंह नगर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , ऊधम सिंह नगर द्वारा दिनांक 16-02-2022 को जेल समीक्षा दिवस के दौरान लघु अपराधों में जेल में निरुद्ध बंदियों के वादों के निस्तारण हेतु उपकारागार हल्द्वानी जिला नैनीताल में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पकड़ा गया नकली शराब का जखीरा, एक गिरफ्तार

सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , ऊधम सिंह नगर अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि जनपद ऊधम सिंह नगर के न्यायालयों के आदेशों से उपकारागार हल्द्वानी , नैनीताल में लघु अपराधों में निरूद्ध विचाराधीन बंदियों हेतु जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया है।

जेल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु मुख्यालय रूद्रपुर के लिये रोहित जोशी , न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम , रूद्रपुर , ऊधम सिंह नगर को एवं बाह्य स्थित दीवानी न्यायालय काशीपुर बाजपुर एवं जसपुर के लिये श्रीमती शाहिस्ता बानो , सिविल जज ( जू० डि० ) / न्यायिक मजिस्ट्रेट , बाजपुर , ऊधम सिंह नगर को तथा बाह्य स्थित दीवानी न्यायालय खटीमा व सितारगंज के लिये प्रतीक मथेला , सिविल जज ( जू० डि० ) / न्यायिक मजिस्ट्रेट , सितारगंज , ऊधम सिंह नगर को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में खेल प्रशिक्षकों के मानदेय में हुई बढ़ोत्तरी

खबर लिखे जाने तक उपकारागार हल्द्वानी , नैनीताल में आयोजित जेल लोक अदालत में कुल 53 का निस्तारण किया जा चुका था ।

इसके अतिरिक्त जेल समीक्षा दिवस के दौरान सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , ऊधम सिंह नगर अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बंदियों की समस्याओं पर उन्हें उचित व युक्तियुक्त विधिक सलाह देकर विधिक सहायता प्रदान की गयी ।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali