Corbetthalchal रामनगर-आज रविवार को श्री अग्रवाल सभा कार्यसमिति के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है।
अग्रवाल सभा की 15 सदस्यीय कार्यसमिति के लिए मतदान प्रातः 8 बजे से शुरु हो गया है। जिसके लिए कुल 2,459 मतदाताओं के आसरे 30 प्रत्याशी मैदान में हैं।
अग्रवाल सभा की पंचवर्षीय कार्यसमिति के चुनाव के लिए इस समय अजय गोयल, शलभ मित्तल, विनोद अग्रवाल, अर्पित कोठीवाल, अनिल कसेरे, ऋषि गुप्ता, तुषार अग्रवाल, सुभाष मारवाड़ी, आकाश अग्रवाल, लव टर्रे, ऋषि अग्रवाल, अनुज गोयल, पियूष गोयल, प्रखर मित्तल, राजेंद्र कुमार मित्तल, अतुल कुमार अग्रवाल, आशीष मित्तल, अमित गोयल, राकेश अग्रवाल, पंकज सिंघल, विकास अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, अंकित बंसल, सौरभ गोयल, ज्योति अग्रवाल, गौरव गर्ग, ईशान अग्रवाल आदि प्रत्याशी मैदान में हैं।
इसमें से अग्रवाल सभा के मतदाता 15 सदस्यों का चुनाव करेंगे। चुने हुए 15 सदस्यों को कमेटी के विभिन्न पदों का दायित्वों सौंपा जाएगा।
वहीं मुख्य चुनाव अधिकारी अंशुल जिन्दल ने बताया की सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान के बाद मतगणना की जाएगी। जिसके बाद उसी दिन चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। हर पांच वर्ष बाद होने वाले चुनावों में इस बार अग्रवाल समाज के युवाओं का खासा जोश चुनाव में देखने को मिल रहा है।
वहीं चुनाव प्रभारी अंशुल जिन्दल ने बताया की दोपहर 12 बजे तक 713 मत पड़े।




