जोशीमठ: दरारें देख विशेषज्ञ हैरान, फर्श के नीचे से आ रही पानी बहने की आवाजें

ख़बर शेयर करें -

जोशीमठ। कॉर्बेट हलचल

जोशीमठ में तबाही का मंजर देख विशेषज्ञों की टीम भी हैरान रह गई। शहर के बेतरह धंसने और घरों और इमारतों की दीवारों, दरवाजों, फर्श, सड़कों पर आईं दरारों का कारण पता लगाने में टीम मशक्कत कर रही है।

जोशीमठ में जेपी कालोनी का बैडमिंटन कोर्ट दरारों से पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है।

जमीन के नीचे पानी का रिसाव

टीम ने देखा कि जोशीमठ के तमाम हिस्सों से सतह के नीचे पानी का बेतरतीब ढंग से रिसाव हो रहा है। इसका कोई एक सिरा नहीं है। जोशीमठ के लोग बताते हैं कि रात में घरों के फर्श के नीचे पानी बहने की आवाजें आ रही हैं। वे बुरी तरह डरे हुए हैं। टीम के सदस्य दिनभर शहर में हो रहे सुराखों की पड़ताल करते रहे, लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिला कि आखिर जमीन के नीचे ये पानी आ कहां से रहा है।

जोशीमठ में दरारों का अध्ययन करने पहुंची विशेषज्ञों की टीम ने एनटीपीसी की टनल का भी मुआयना किया।

टनल का मुआयना

दूसरी ओर शहर के लोग इस भू-धंसाव के लिए एनटीपीसी की टनल को जिम्मेदार बता रहे हैं। टीम ने एनटीपीसी के तपोवन-विष्णुगाड़ बिजली प्रोजेक्ट की टनल का भी मुआयना किया, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। देर शाम टीम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिनभर का ब्योरा दिया।

जोशीमठ में आ रही दरारों का निरीक्षण करतीं विशेषज्ञों की टीम।

हाल यह है कि शहर में कहीं होटलों के पुश्ते टूटने से वह हवा में लटक रहे हैं तो कहीं मकानों को कभी भी जमींदोज करने वालीं दरारें आ गई हैं। कई जगह मटमैले पानी का स्रोत सड़क पर लगातार बह रहा है। जेपी कालोनी का बैडमिंटन कोर्ट तो पूरी तरह से तबाह हो गया। यही से जमीन के भीतर एक पानी का स्रोत लगातार तेज रफ्तार से बह रहा है। यानी जोशीमठ में जमीन के अंदर कई जगहों पर रिसाव है। विशेषज्ञ हर जगह लोगों से बातचीत कर हालात समझने की कोशिश करते नजर आए।

फर्श पर बड़ी-बड़ी दरारें

शुक्रवार को सुबह से ही सचिव आपदा प्रबंधन डॉ.रंजीत सिन्हा और गढ़वाल मंडलायुक्त सुशील कुमार की अगुवाई में विशेषज्ञों की टीम ने जोशीमठ की तबाही का निरीक्षण शुरू किया। शुरुआत जोशीमठ के ऊपरी हिस्से मनोहरबाग से की गई। यहां भू-धंसाव का सर्वाधिक असर दिखा। टीम जैसे ही लोगों के घरों में पहुंची तो फर्श में पड़ीं बड़ी-बड़ी दरारें देखकर हैरान रह गई। दर्जनों लोग टीम को अपने घर की दरकी दीवारें दिखाना चाहते थे। सब गुस्से में थे। टीम इसी दिशा में नीचे की तरफ उतरी तो जेपी कॉलोनी स्थित होटल अलकनंदा का पुश्ता ढहने से उसका आगे का हिस्सा हवा में लटका हुआ मिला।

जोशीमठ में आ रही दरारों का निरीक्षण करतीं विशेषज्ञों की टीम।

तत्काल निष्कर्ष पर पहुंचना संभव नहीं

टीम में आईआईटी रुड़की, वाडिया इंस्टीट्यूट, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी के साथ ही सरकार के नुमाइंदे भी शामिल हैं। सभी ने अपने-अपने तरीके से भू-धंसाव को देखा और कई जगह से सैंपल भी लिए। गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने अमर उजाला से कहा कि पूरी टीम मिलकर इस समस्या पर अध्ययन कर रही है। इस टीम में भूस्खलन, हाइड्रोलॉजी, हिमालयन जियोलॉजी, आपदा प्रबंधन, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के जाने माने विशेषज्ञ शामिल हैं। इसलिए निष्कर्ष पर एकदम पहुंचना बहुत कठिन है। यह एक साइंटिफिक स्टडी है, जिस पर हम काम कर रहे हैं। इस रिसाव का कारण क्या हैं, यह तत्काल कहना कठिन होगा।

जोशीमठ में भवनों के फर्श पर इस तरह दरारें दिख रही हैं।

सप्ताहभर में पता चलेगी वजह

विशेषज्ञों की टीम ने देर शाम एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगाड़ परियोजना की टनल का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा जेपी की आवासीय कॉलोनी में भी टीम पहुंची। यहां लोगों से बातचीत के साथ ही दरारों का अध्ययन किया गया। टीम कम से कम दो से तीन दिन यहां सर्वेक्षण करेगी। टीम के सदस्यों का मानना है कि सप्ताहभर में वह किसी नतीजे पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद यह भी साफ हो जाएगा कि दरारों की मूल वजह क्या है।

डॉ. रंजीत सिन्हा, सचिव, आपदा प्रबंधन, उत्तराखंड शासन

दरारें चिंताजनक…

जहां भी दरारें आई हैं, उन सभी घरों का हम सर्वे करेंगे। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करेंगे। जहां दरारें नहीं आईं, वहां इससे बचाव के इंतजाम किए जाएंगे। निश्चित तौर पर दरारें काफी चिंताजनक हैं।
– डॉ. रंजीत सिन्हा, सचिव, आपदा प्रबंधन, उत्तराखंड

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali