काशीपुर:-(बिग ब्रेकिंग) यहाँ कालेज मे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर क्षेत्र से दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में कॉलेज में मौत हो गई।सूचना पर परिजनों मे कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोहपर लगभग 12 बजे जब गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में इंटरवेल हुआ तो मिड डे मील बंटवाने की तैयारियां चल रही थीं। तभी कानूनगोयान निवासी कक्षा 8 का छात्र मोक्ष गुप्ता पुत्र सुबोध गुप्ता चक्कर खाकर गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अफसरशाही में हलचल, नैनीताल समेत 5 जिलों के डीएम बदले, इन्हें मिली जिम्मेदारी

छात्रों और अध्यापकों ने उसे होश में लाने की कोशिश की और उसके पिता सुबोध गुप्ता को फोन कर बुलाया और बच्चे को अस्पताल ले जाने की तैयारियां करने लगे। तभी उसके पिता कॉलेज पहुंचे और उसे लेकर विभिन्न अस्पतालों के चक्कर लगाये लेकिन सभी ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के अनुसार डॉक्टर ने कहा कि बच्चे की मौत 1-1.5 घंटे पहले ही हो चुकी है। जिसके बाद बच्चे के परिजन बच्चे को पुनः कॉलेज में ले आये। खबर मिलते ही व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, उपाध्यक्ष जतिन नरूला, राजीव परनामी आदि मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- दो बाइकों की भीषण ‌टक्कर में दो युवक की मौत, किशोर गंभीर

सूचना मिलने पर कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। वहीं, एसपी काशीपुर अभय कुमार सिंह, सीओ वंदना वर्मा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षकों और छात्रों से पूछताछ की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-छोई ग्रामीण क्षेत्र को नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान से बाहर करने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन

एसपी काशीपुर अभय कुमार सिंह ने बताया कि एक सातवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे की मृत्यु हुई है। उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही बच्चे की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई जा रही है।

वहीं मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Ad_RCHMCT