काशीपुर:-(ब्रेकिंग) यहाँ युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप,जांच मे जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर:-विकास खण्ड के टांडा उज्जैन क्षेत्र में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया।दीवाली के दिन एक घर का चिराग बुझ गया। एक युवक का गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की हत्या की सूचना मिलने पर लोगों में आक्रोश फैल गया और मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मौ. टांडा उज्जैन निवासी गिरीश ठाकुर (22 वर्ष) पुत्र विजय ठाकुर का शव सुबह रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित सोसाइटी परिसर में मिला।

यह भी पढ़ें 👉   सच हुआ ‘ऑपरेशन कालनेमी’ का कमाल, प्रेमजाल का जाल बिछाने वाला गिरफ्तार

शव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घटनास्थल पर शव के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि इसी तमंचे से युवक को गोली मारी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड भाजपा ने जारी की ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी की पंचम सूची

वहीं, परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले युवक के साथ मारपीट की गई थी। मामले में चौकी में तहरीर भी दी गई थी। उन्हें शक है कि उन्हीं लोगों ने उसकी हत्या की है। वहीं गिरीश ठाकुर कल रात दस बजे तक मौहल्ले में देखा गया था। उसके बाद से वह गायब हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  घड़ी-घड़ी टूटती उम्मीदें… धराली में हर पल चल रही ज़िंदगी की तलाश

वहीं मामले की पूरी जानकारी तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हो पायेगी कि युवक की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है। लेकिन दिवाली के दिन एक घर का चिराग तो बुझ ही गया।युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

Ad_RCHMCT