दुःखद- उत्तराखंड के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन हो गया है। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से प्रदेश के पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड पुलिस ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इन अधिकारियों को होली का तोहफा, मिली पदोन्नति

2005 बैच के आईपीएस अधिकारी केवल खुराना ने प्रदेश में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वह अपनी अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता के लिए प्रसिद्ध थे। उन्होंने होमगार्ड विभाग में आईजी के पद पर कार्य करते हुए अहम जिम्मेदारियाँ निभाईं। इसके अलावा, उन्होंने राज्य के कई महत्वपूर्ण जिलों में अपनी सेवाएं दी और ट्रैफिक डायरेक्टर के रूप में भी कार्य किया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-सीएम धामी के निर्देश पर पर्वतीय होली के अवसर पर कल सार्वजनिक अवकाश घोषित

देहरादून में एसएसपी रहते हुए, उन्होंने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए कड़ी मेहनत की, जिससे देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया। केवल खुराना की सेवाओं और उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनका निधन उत्तराखंड पुलिस और प्रदेश के लिए एक बड़ी क्षति है।