Master key से मोटरसाइकिल चोरी कर मुरादाबाद बेचने वाले एक ओर शातिर चोर को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
गुरुवार की रात्रि नीरज कुमार शर्मा पुत्र गोपाल मोहन शर्मा निवासी जगदंबा कॉलोनी हल्द्वानी हाल निवासी ओके होटल मैनेजर मंगल पड़ाव द्वारा अपनी मोटरसाइकिल संख्या UK-04X-5632 honda livo रंग मैटेलिक ब्राउन ओके होटल के सामने खड़ी की थी।
शुक्रवार कि सुबह जब नीरज शर्मा ने अपनी मोटरसाइकिल को ओके होटल के सामने नहीं देखी तो नीरज द्वारा अपने स्तर से मोटरसाइकिल को काफी तलाश किया परंतु नहीं मिली उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली
हल्द्वानी में मुकदमा 268 /22 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना कश्मीर सिंह चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव के सुपुर्द की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा अधीनस्थों को क्षेत्र में प्रभावी गस्त एवं चेकिंग कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
एसपी सिटी हल्द्वानी एवं सीओ सिटी हल्द्वानी के सफल पर्यवेक्षण में हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में चोरी की घटना का खुलासा करने हेतु तत्काल पुलिस टीमें गठित की गई टीम द्वारा घटनास्थल
तथा होटल में लगे कैमरे चैक किया गया तो एक व्यक्ति जिसने काले रंग की टीशर्ट नीले रंग की जींस पहनी थी। मास्टर चाबी लगाकर मोटरसाइकिल चोरी करके ले गया रविवार की रात्रि चेकिंग के दौरान घास मंडी के पास एक
मोटरसाइकिल UK-04X-5632 को रोक कर अभियुक्त धीरज कश्यप पुत्र रक्षपाल कश्यप निवासी उत्तर उजाला साकिर कबाड़ी की दुकान के पास बनफूलपुरा को मय मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ पर गिरफ्तार उपरोक्त व्यक्ति द्वारा बताया की वह नशे का आदी है तथा पैसे के लालच में मास्टर की से ओके होटल के पास खड़ी मोटरसाइकिल चोरी करके ले गया था जिसे बेचने वह मुरादाबाद फिराक में था।
गिरफ्तारी टीम हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, उप निरीक्षक कश्मीर सिंह, कांस्टेबल इसरार नबी
,कांस्टेबल इसरार अहमद,कांस्टेबल हितेंद्र बर्मा,कांस्टेबल भोपाल सिंह मौजूद रहे।