मकान की बुनियाद खोदने के दौरान मलबे में दबा मजदूर, मौत 

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। ग्राम प्रहरी राजेन्द्र सिंह ग्राम लोहारी द्वारा थाना कालसी पर सूचना दी कि ग्राम लोहारी में राजेश चौहान के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था।

निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर कुलदीप चौहान पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम काहा नेहरा थाना कालसी जनपद देहरादून उम्र-28 वर्ष लगभग मकान की बुनियाद खोदनें के दौरान मलबे में दब गया है। उक्त सूचना पर थाना कालसी से उप निरीक्षक नीरज कठैत को पुलिस बल के साथ रैस्क्यू हेतु रवाना हुये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः एसएसपी का फिर एक्शन, एक और दरोगा निलंबित

पुलिस बल के मौके पर पहुचनें तक ग्रामीणों द्वारा कुलदीप चौहान को मलबे से निकालकर उपचार के लिये लेहमन अस्पताल विकासनगर ले जाया गया, जहाँ पर चिकित्सकों द्वारा कुलदीप चौहान को मृत घोषित किया गया। लेहमन अस्पताल विकासनगर में पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।