यात्रियों को बड़ी राहतः लालकुआं से कोलकाता तक चलेगी एक्सट्रा ट्रेन

ख़बर शेयर करें -

 रेल यात्रियों की सुविधा और आगामी त्योहारों के मद्देनज़र पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल ने विशेष ट्रेनों की सेवाएं बढ़ाने का निर्णय लिया है। मंडल प्रशासन ने अत्यधिक भीड़ और बढ़ती मांग को देखते हुए कई विशेष ट्रेनों की अवधि का विस्तार कर दिया है। इससे हजारों यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, लालकुआं-कोलकाता, राजकोट, बनारस सिटी, काठगोदाम और कानपुर अनवरगंज जैसे प्रमुख मार्गों पर चलने वाली साप्ताहिक विशेष गाड़ियां अब जुलाई से सितंबर 2025 तक अपने-अपने निर्धारित दिनों पर संचालित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा की घड़ी में अफसर 'ग़ायब'! डीएम का कड़ा रवैया, अब होगी सख्त कार्रवाई

प्रमुख गाड़ियों का विस्तारित संचालन इस प्रकार रहेगा:

गाड़ी संख्या 05060 (लालकुआं-कोलकाता): अब 10 जुलाई से 28 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 05059 (कोलकाता-लालकुआं): अब 12 जुलाई से 30 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार को संचालित होगी।

यह भी पढ़ें 👉   सॉफ्टवेयर से चुनावी सेना तैयार! पंचायत चुनाव रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया कैमरे में कैद

लालकुआं-राजकोट, बनारस सिटी-लालकुआं, मुम्बई सेंट्रल-काठगोदाम एवं मुम्बई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज मार्गों पर चलने वाली अन्य विशेष गाड़ियों की सेवाएं भी इसी अवधि तक बढ़ा दी गई हैं।

वहीं, गाड़ी संख्या 09076 (काठगोदाम-मुम्बई सेंट्रल) को लेकर रेलवे प्रशासन ने एक सुधार जारी किया है। यह गाड़ी 3 जुलाई से शुरू होकर 25 सितंबर 2025 तक ही संचालित की जाएगी।

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि सभी गाड़ियां पूर्व निर्धारित मार्ग, ठहराव, समय और रेक संरचना के अनुसार ही चलाई जाएंगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अग्रिम आरक्षण कर अपनी यात्रा की योजना समय से सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  देवकी महरा को मिला चौथा मथुरादत्त मठपाल स्मृति साहित्य सम्मान…

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  संजीव शर्मा ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में और भी कदम उठाए जाएंगे।

Ad_RCHMCT