रामनगर-तराई पश्चिमी वन प्रभाग की अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही,रायल्टी से अधिक उपखनिज पर 10 वाहनों को किया सीज।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-तराई पश्चिमी वन प्रभाग की खनन पर बड़ी कार्यवाही,रायल्टी से अधिक उपखनिज पर 10 वाहनों को किया सीज।।

रामनगर-तराई पश्चिमी वन प्रभाग की चार टीमों ने आज सुबह तड़के चार बजे अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की जांच की।

टीम में DFO बलवन्त शाही, SD0 रामनगर शिशुवाल रावत, रामनगर रेंजर देवेन्द्र रजबार, R.0. आमपोखरा विपिन डिमरी सहित 16 सदस्य सम्मिलित थे।

यह भी पढ़ें 👉  युवती के साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

छापामार अभियान में कुल 10 वाहन पकड़े गये हैं। 6 वाहनों में रायल्टी में 50 क्विंटल उप खनिज अंकित था। जबकि वाहनों में 8 गुना अधिक उपखनिज पाया गया। ये वाहन अलग अलग स्टोन क्रेशर से उपखनिज का अभिवहन कर रहे थे।

D.ED. ने उक्त स्टोन क्रेशरों के स्टाक की जांच हेतु खान विभाग ऊधमसिंह नगर को पत्र लिखा है। वाहनों को गुलजारपुर चौकी और हल्दुवा चौकी में सीज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- सीएम धामी का औचक निरीक्षण: थानेदार अनुपस्थित मिलने पर तत्काल लाइन हाजिर, पुलिस महकमे में हड़कंप

चार वाहनों में बिना रायल्टी के उपरखनिज अभिवहन पाया गया, सभी 10 वाहन सीज कर दिये हैं।

वहीं डीएफओ बलवंत शाही ने बताया की अवैध खनन के विरुद्ध छापामार अभियान जारी रहेगा,अवैध खनन किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) आस्था के नाम पर ढोंग नहीं “ऑपरेशन कालनेमी” में 11 बहरूपिये बाबा दबोचे गए

टीम में खीम सिंह अधिकारी व०८० चन्द्र दत्त पाण्डे व॰ढ०, मोहन बिष्ट वन दरोगा, मोहि ह रावत वन आरक्षी, अजय वन आरक्षी, तरसेम का आरक्षी, हरी राम बं०८०, जगदीश चौबे, प्रेम कुमार, विक्रम चनियाल, आमिर खान, किशन,त्सनोज तिवारी शामिल थे।

Ad_RCHMCT