छापेमारी में बड़ी सफलता: रामनगर में आबकारी विभाग ने बरामद की भारी मात्रा मे कच्ची शराब, एक आरोपी हिरासत में

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर (नैनीताल)-उत्तराखंड आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को रामनगर तहसील के छोई चौराहा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र-03 रामनगर की इस छापेमारी का नेतृत्व आबकारी निरीक्षक उमेश पाल ने किया।


गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी टीम ने स्थानीय घरों में दबिश दी, जहां अवैध रूप से कच्ची शराब छिपाकर रखी गई थी। छानबीन के दौरान अंगूरी और माल्टा किस्म की कच्ची शराब बरामद की गई। मौके पर मौजूद चंदन सिंह आर्य, पुत्र श्री हीरा सिंह, निवासी छोई, रामनगर को हिरासत में लिया गया। टीम को उससे करीब 25 लीटर कच्ची शराब मिली।

यह भी पढ़ें 👉  मासूम पर बरसे थप्पड़ तो भड़का गांव: साइकिल टकराने से मचा बवाल, तीन गिरफ्तार


आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मामला दर्ज किया जा रहा है। वहीं, आस-पास के अन्य अवैध शराब विक्रेताओं की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की दबिशें आगे भी लगातार जारी रहेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  अन्याय नहीं सहूंगी! — नामांकन निरस्त करने पर कॉलेज की छत पर पहुंची छात्रा, पुलिस ने बचाई जान


इस कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक उमेश पाल के साथ टीम में अलका शर्माप्रधान आबकारी सिपाही रमाकांत बावड़ीआबकारी सिपाही जगवती सहित अन्य विभागीय कर्मी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई: उत्तराखण्ड की बेटी अनीशा ने नागालैण्ड में आयोजित राष्ट्रीय रेड रन मैराथन 3.0 में प्राप्त किया प्रथम स्थान


👉 जनहित में चेतावनी: कच्ची शराब का निर्माण, बिक्री व सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने के साथ-साथ कानूनन अपराध भी है।

Ad_RCHMCT