प्राथमिक शिक्षक संघ नैनीताल के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने 9 सूत्री मांग पत्र मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंपा।।

ख़बर शेयर करें -

प्राथमिक शिक्षक संघ नैनीताल के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने 9 सूत्री मांग पत्र मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंपा।।

औपबंधिक शिक्षकों की जल्द ही होगी औपबंधन समाप्ति की प्रक्रिया।

प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति सहित अन्य मांगों पर शीघ्र ही कार्रवाई।

करोना कॉल में बच्चों की पढ़ाई में आए व्यवधान को देखते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ शीघ्र ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर इस विषय पर कोई प्रभावी एवं ठोस रणनीति बनाएगा ताकि प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में स्कूली बच्चों को ले जा रहे टेंपो को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद नैनीताल के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि शिक्षा में गुणवत्ता सहित 9 सूत्री मांग पत्र मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान जनपद नैनीताल कुंवर सिंह रावत को सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चुनावी चौकसीः हल्द्वानी में पकड़ी गई भारी मात्रा में चरस, तीन गिरफ्तार

यहां लोक निर्माण विभाग में हुई भेंटवार्ता के दौरान प्रारंभिक शिक्षा एवं शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

श्री तिवारी ने बताया की प्रारंभिक शिक्षकों की पदोन्नति सूची को जारी करने, औपबंधिक शिक्षकों को औपबंधन प्रक्रिया से मुक्त किए जाने, टीईटी सहित विभागीय मानकों को पूर्ण कर चुके शिक्षामित्रों का समायोजन किए जाने

उप शिक्षा अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर आ रही समस्याएं तथा शिक्षकों के अवशेष देयको सहित विभिन्न समस्याओं को मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल को सौंपी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पूर्व ग्राम प्रधान की गई जान, चार घायल

जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा संगठन को आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही उनकी मध्यस्था में जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त विकासखंड की शिक्षा अधिकारियों की संयुक्त बैठक संघ प्रतिनिधियो के साथ आयोजित कर उनका समाधान किया जाएगा।

Ad_RCHMCT