उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के बीच कई मोटर मार्ग हुए बंद

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ स्थानों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होने की संभावना जताई है।

राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगभग दो महीने के अंतराल के बाद बर्फबारी और बारिश हुई। इसके चलते मौसम जहां खुशनुमा हो गया। वहीं मुसीबतें भी लेकर आया। इस बीच बारिश और बर्फबारी के चलते प्रदेश में यह मोटर मार्ग अवरूद्ध हुए हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-नशे के इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान सुक्कीटॉप से आगे बर्फबारी होने के कारण अवरुद्ध हुआ है।

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान हनुमानचट्टी से आगे बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हुआ है।

धरासू,बड़कोट मोटर मार्ग स्थान राडीटॉप के पास बर्फबारी होने के कारण मार्ग जोखिम भरा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के इन अभ्यर्थियों के लिए दी अपडेट

लम्बगांव मोटर मार्ग स्थान चौरंगी खाल के पास बर्फबारी होने के कारण अवरुद्ध है। बर्फबारी से अवरुद्ध/प्रभावित हुए स्थानो पर संबंधित खण्डों की मशीनरी तैनात है।उत्तरकाशी देहरादून मोटर मार्ग सुवाखोली के पास बर्फबारी होने के कारण मार्ग बाधित है।

संबंधित विभागों के द्वारा मशीनरी तैनात है मार्ग खोलने का कार्य गतिमान पर है। इसके अतिरिक्त जनपद में तहसील मोरी के नैटवाड़ क्षेत्र एवं तहसील भटवाड़ी के गंगोत्री धाम में बर्फबारी होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुयी है। विद्युत विभाग के कार्मिको द्वारा विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने हेतु प्रयासरत हैं।