शादी की आतिशबाजी से होटल में लगी आग, बर्थडे पार्टी में मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार देर रात एक शादी समारोह की आतिशबाजी ने बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। चकराता रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट पर हो रही आतिशबाजी की चिंगारियां पास ही बने आशीर्वाद कॉम्पलेक्स की चौथी मंजिल पर स्थित ब्लेसिंग बेल्स होटल तक जा पहुंचीं, जिससे होटल में भीषण आग लग गई। उस समय होटल में एक बर्थडे पार्टी चल रही थी, जहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस के अनुसार, यह घटना थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत घटी। जब बारात बल्लूपुर चौक के पास वेडिंग प्वाइंट पहुंची, तो बारातियों ने भारी आतिशबाजी शुरू कर दी। आतिशबाजी की चिंगारियां उड़ते हुए होटल तक जा पहुंचीं और वहां आग लग गई। पहले आग होटल के एक हिस्से तक सीमित थी, लेकिन देखते ही देखते यह पूरे कॉम्पलेक्स में फैल गई।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रैफिक प्रबंधन पर मुख्यमंत्री सख्त, कहा-मानसून से पहले तैयारियों को पुख्ता करें

आग लगने के समय होटल में हेमंत कापड़ी अपने बच्चे का जन्मदिन मना रहे थे। जैसे ही धुआं और आग की लपटें दिखाई दीं, उन्होंने परिवार और अन्य मेहमानों के साथ होटल से बाहर निकलकर जान बचाई। होटल स्टाफ और अन्य मौजूद लोगों ने भी समय रहते बाहर निकलकर बड़ी जनहानि होने से बचा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- एक्टिवा खाई में गिरने से महिला की मौत, दो बच्चों  समेत तीन घायल

आशीर्वाद कॉम्पलेक्स की अन्य मंजिलों पर मारुति नेक्शा का शोरूम, आईवीएफ सेंटर, और पैथोलॉजी लैब जैसे प्रतिष्ठान भी हैं। हालांकि घटना के समय ये सभी बंद थे, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

यह भी पढ़ें 👉  चेक पोस्ट पर जाम से निजात, चारधाम यात्रा के लिए डिजिटल चेकिंग प्रणाली

पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह बारात में हुई असंयमित आतिशबाजी को माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।